ऋषिकेश- रद्द किये गए तीन कृषि बिलो को लेकर कांग्रेस ने की आतिशबाजी

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – नगर कांग्रेस मुनीकीरेती ढलवाला की ओर से तीन काले कानून वापिस ले जाने पर आतिशबाजी कर खुशियां मनाई।
शनिवार को जिला अध्यक्ष हिमांशु विजलवान व नगर अध्यक्ष महावीर खरोला के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने किसानों पर थोपे गए तीन काले कृषि कानून को रद्द किये जाने के उपलक्ष्य में नगर में मिठाई बांटकर ख़ुशी जाहिर की। इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री रमेश उनियाल ने कहा कि काले कृषि क़ानून रद्द होना ये किसानो की जीत है। क्योंकि किसानो ने गांधीवादी तरीके से आंदोलन किया था फिर भी मोदी सरकार ने हिंसक तरीके से आंदोलन को कुचलने का काम किया। जो कि हमें अंग्रेजी हुकूमत की याद दिलाते है। इस अवसर पर
रमेश उनियाल, दिनेश सकलानी, संतोष पैन्यूली, रोहित चौहान, अनिल रावत, कुलदीप उनियाल, सुरेश महन्त, सुजीत कुड़ियाल, महावीर चौहान, विनोद सकलानी, लक्षमण राजभर, सौरभ विजलवान, मोहित चौहान, मुकेश चौहान, शूरवीर कैंतुरा, आयुष भट्ट आदि शामिल थे।

%d bloggers like this:
Breaking News