ऋषिकेश- कोतवाली पुलिस ने तीन वारंटी किए गिरफ्तार, कुर्की वारंट जमीनान में दो जमानतीयो से 40000 रूपए जमानत धनराशि वसूली

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश -उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा वारंटीओं के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी के निकट पर्यवेक्षण में महेश जोशी प्रभारी निरीक्षक के द्वारा थाना-चौकी के समस्त अधिकारी/कर्मचारी गणों को उचित दिशा-निर्देश देते हुए वारंटीयो/वांछितों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया। 20 नवंबर को 03 वारंटी अभियुक्त बृज भूषण सिंह रावत पुत्र विक्रम सिंह रावत निवासी विस्थापित कॉलोनी इंदिरा नगर ऋषिकेश को संबंधित गैर जमानती वारंट वाद, सुशील कुमार पुत्र पूरन सिंह निवासी मनसा देवी गुमानीवाला श्यामपुर ऋषिकेश को संबंधित गैर जमानती वारंट वाद, अजीत राजभर पुत्र देवनाथ राजभर निवासी कृष्णा नगर कॉलोनी आईडीपीएल ऋषिकेश को संबंधित गैर जमानती वारंट
मै गिरफ्तार किया गया। सभी अभियुक्तों को न्यायालय पेश किया गया है।
इसके अतिरिक्त न्यायालय ऋषिकेश से जारी कुर्की वारंट जामिनांन संबंधित नितिन सीकरी धारा- 470 407 460 471 आईपीसी एवम 60 आबकारी अधिनियम की तमिल के अंतर्गत दो जामिनांन रमेश रस्तोगी पुत्र तुलाराम रस्तोगी निवासी शांति नगर ऋषिकेश, अनिल बूढ़ा कोटि पुत्र परमेश्वर प्रसाद निवासी गीता नगर गली नंबर 7 वीरभद्र ऋषिकेश। दोनों से 20-20 हजार रुपये जमानत धनराशि वसूल की गई। उक्त जमानत धनराशि को न्यायालय राजकोष में जमा किया जाएगा।

%d bloggers like this:
Breaking News