ऋषिकेश- मायाकुंड ऋषिकेश में धूमधाम से मनाया मां काली पूजा महोत्सव

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – मायाकुंड स्थित केवला आनंद चौक पर 32 वर्षों से चली आ रही बंगाल की प्रसिद्ध मां काली पुजा महोत्सव पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने कहा की हिंदू धर्म में मां काली का प्रमुख स्थान है। काली का अर्थ है “समय” और “काल” ऐसा माना जाता है कि इनकी उत्पत्ति समय और काल से पापियों के नाश के लिए हुई थी। उन्होंने कहा कि काली पूजा समिति द्वारा 32 वर्षो से किये गए सफल कार्यक्रम के लिए समिति के सभी सदस्य बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा की कोरोना माहामरी के बीच लोगो में त्योहारों को मनाने का उत्साह बहुत कम हो गया था। लेकिन अब पुनः वही उत्साह लौट आ रहा है। माँ काली से भक्तिभाव से प्रार्थना करते है कि समस्त देशवासियों के जीवन में सुख,समृद्धि व शांति हमेशा बनी रहे। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष तपन मंडल, उपाध्यक्ष शुभाशीष विश्वास, कोषाध्यक्ष गोपाल मंडल, सचिव अजय कुमार दास, सह सचिव अरविंद कुमार, पुजारी भोला गोस्वामी, पूर्व अध्यक्ष धनीराम मंडल, उत्तम कुमार दास, राजीव अग्रवाल, रतन राय, अर्जुन शाह, श्याम सुंदर अग्रवाल, पार्षद विजयलक्ष्मी शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

%d bloggers like this:
Breaking News