ऋषिकेश- डीजल में हुई अप्रत्याशित वृद्धि से वाहनों का संचालन करना वर्तमान स्थिति में संभव नहीं – नवीन रमोला

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – यातायात पर्यटन विकास सहकारी संघ के उपाध्यक्ष नवीन रमोला ने कहा कि डीजल में हुई अप्रत्याशित वृद्धि के कारण वाहनों का संचालन करना वर्तमान स्थिति में संभव नहीं है। सरकार किराया वृद्धि करने को तैयार नहीं है। वर्तमान में बढ़ते डीजल के मूल्यों के चलते इस किराए पर वाहनों का संचालन असंभव है। उन्होंने कहा कि परिवहन व्यवसाय पहले ही कोविड-19 की मार झेल रहा है। अगर राज्य प्राधिकरण के द्वारा वाहनों का एक हफ्ते के भीतर किराए मैं वृद्धि नहीं किया जाता है तो परिवहन संस्थायें यथाशीघ्र संचालक मंडल व वाहन स्वामियों की बैठक बुलाकर अपने आप ही किराया मैं वृद्धि कर देगी। उन्होंने कहा कि जिस अनुपात में डीजल के मूल्य में वृद्धि हुई है उस अनुपात से किराए में वृद्धि कर दी जाएगी। डीजल 58 रूपए से 97 तक पहुंच चुका है लेकिन किराए में कोई वृद्धि नहीं हुई है। संस्था व संस्था के वाहन स्वामियों को 23 अक्टूबर को हुई बैठक मैं किराया बढ़ाने की उम्मीद थी क्योंकि बैठक ही किराया वृद्धि के लिए बुलाई गई थी। लेकिन राज्य प्राधिकरण द्वारा कमेटी गठित कर किराए वृद्धि को ठंडे बस्ते में डालने का काम किया गया है। जो कि साफ तौर पर वाहन स्वामियों का शोषण मात्र है।