ऋषिकेश- गढ़ी मयचक और रायवाला मे दो दिन की बारिश से किसान बेहाल, लाखो की फसल का नुकसान
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – बीते 2 दिन की बरसात से गढ़ी मयचक में किसान मंगल सिंह राणा की 22 बीघा में काटी गई धान की फसल खराब हो गई है। लेकिन सूचना देने के बावजूद भी अभी तक कृषि विभाग व तहसील का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं आया है। ग्रामीणों द्वारा शासन प्रशासन को अवगत करा दिया गया था इसके बावजूद भी ग्रामीणों की सुध लेने कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है।
इसके साथ ही श्याम सिंह रावत, पूरण सिंह बिष्ट, शिवम गिरी, भगत सिंह नेगी, वीर सिंह, नीरज सिंह रायवाला निवासी की भी भारी बरसात के चलते धान की फसल खराब हो गई है। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से बरसात के कारण बर्बाद हुई धान की फसल की भरपाई की मांग की है।