ऋषिकेश- चोरी की गाड़ियों को काटकर करोड़पति बने मेरठ के कबाड़ी हाजी नईम उर्फ गल्ला को योगी पुलिस ने सपरिवार किया गिरफ्तार

मेरठ: मेरठ के सोतीगंज में चोरी-लूट की गाड़ियां काटने वाले शातिर कबाड़ी हाजी नईम उर्फ गल्ला की करोड़ों की संपत्ति को पुलिस ने शनिवार को कुर्क किया पुलिस ने यह कार्रवाई हाजी गल्ला के देहली गेट थानाक्षेत्र के पटेल नगर स्थित करोडों की कोठी पर पहुंचकर की.
बता दें कि को कोर्ट में पुलिस रिमांड की सुनवाई से पहले हाजी गल्ला बेहोश हो गया था. पुलिस कस्टडी में हालत बिगड़ते ही गल्ला को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. करीब एक घंटा चेकअप चला और फिर उसे जेल भेज दिया गया. पुलिस का कहना है कि गल्ला ने बेहोशी का महज ड्रामा किया था. वहीं शनिवार को पुलिस ने जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई की.
गौरतलब है कि 50 हजार का इनामी और कुर्की वारंट जारी होते ही गल्ला ने अपने चारों बेटों के साथ सात अक्तूबर को कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया था. गल्ला के ठिकाने कहां-कहां हैं और उसका नेटवर्क कितना बड़ा है, इसका पता लगाने के लिए रिमांड को लेकर तीन दिन तक कोर्ट में बहस चली.
गुरुवार को पुलिस रिमांड पर कोर्ट निर्णय ले सकती थी. गल्ला व उसके बेटों को दोपहर में जिला जेल से पुलिस कस्टडी में कोर्ट ले लाया जा रहा था. कचहरी में गल्ला बेहोश होकर सड़क पर गिर गया. सिविल लाइन और सदर थाने की पुलिस ने गल्ला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. उसका ब्लड प्रेशर, शुगर आदि चेकअप हुआ, जो कि सामान्य मिला. वहीं, कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी.