ऋषिकेश- पुलिस ने ऋषिकेश मे सत्यापन अभियान चलाकर मकान मालिको पर लगाया ढाई लाख रुपए का जुर्माना

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – कोतवाली पुलिस ने आगामी त्यौहारी सीजन एवं संदिग्ध व्यक्तियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया।अभियानके दौरान 325 लोगों का सत्यापन करते हुए किरायेदारों का सत्यापन ना कराने वाले 25 मकान मालिकों के विरुद्ध कार्यवाही कर ढाई लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।
ऋषिकेश कोतवाली सहभागी महेश जोशी में बताया कि जन्मजेय कैलाश प्रभाकर खंडूरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आगामी त्योहारी सीजन दशहरा, दीपावली, धनतेरस आदि को सकुशल संपन्न कराने त्यौहारी सीजन में आम जनमानस की सुरक्षा,संदिग्ध व्यक्तियों की धरपकड़, किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना घटित हो, यातायात व्यवस्था एवं अतिक्रमण के दृष्टिगत देहरादून के समस्त थाना प्रभारियों को कार्यवाही करने के लिए आदेशित किया गया है। उक्त आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश द्वारा भी अपने अधीनस्थों को कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है। जिस पर कोतवाली ऋषिकेश ने गुरुवार की प्रातः 5 बजे से त्रिवेणी घाट पुलिस चौकी क्षेत्र गंगा किनारे घाटों व रेन बसेरों में रहने वाले तथा ठेली-फड़ लगाने वाले व्यक्तियों, मायाकुंड, चंद्रेश्वर नगर, चंद्रभागा, बंगाली बस्ती में किरायेदारों के सत्यापन की जांच हेतु टीम बनाकर सत्यापन अभियान चलाया गया। अभियान से पूर्व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा टीम के सभी अधिकारी,कर्मचारी गणों को को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। सत्यापन अभियान के दौरान किरायेदारों का सत्यापन करते हुए सत्यापन ना कराने वाले मकान मालिकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई| जिसके चलते कुल किए गए सत्यापन 325 के साथ चालान माननीय न्यायालय पचीस कर ढाई लाख की वसूली की गई ।

%d bloggers like this:
Breaking News