ऋषिकेश- चारधाम यात्रा के मुख्य द्वार ऋषिकेश में खुला पहला CNG पम्प

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – चारधाम यात्रा के प्रवेश द्वार ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र में गढ़वाल का पहला सीएनजी पंप खुल गया है। जिसका उद्घाटन वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने किया। सीएनजी पंप के खुलने से सैकड़ों वाहनों के संचालकों को लाभ मिलने की उम्मीद है। अभी तक सीएनजी से संचालित वाहनों के चालक सीएनजी भरने के लिए वाहनों को हरिद्वार और देहरादून ले जाते थे।
गुरुवार को सीएनजी पंप का उद्घाटन करने पहुंचे पर्यावरण मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि चारधाम यात्रा के प्रवेश द्वार ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र में सीएनजी पंप के खुलने से सैकड़ों वाहन संचालक लाभान्वित होंगे। वहीं लोग अब पेट्रोल की जगह सीएनजी वाहनों को खरीदने में दिलचस्पी भी दिखाएंगे। क्षेत्र में सीएनजी पंप नहीं होने की वजह से लगातार पेट्रोल और डीजल के वाहन ही हाईवे पर ज्यादा दौड़ते हुए दिखाई देते हैं। अब लोगों को सीएनजी की सुविधा भी मिलेगी। ऐसे में सीएनजी के वाहनों के बढ़ने से पर्यावरण संरक्षण भी होगा। बताया कि सीएनजी वाहन को चलाना जहां पेट्रोल वाहनों से सस्ता होता है। वहीं सीएनजी वाहन प्रदूषण भी कम करते हैं। सरकार का प्रयास है कि वह लगातार सीएनजी को बढ़ावा दे।
बता दें कि वर्तमान समय में पेट्रोल की कीमत लगभग 100 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गई है, जबकि सीएनजी की कीमत प्रति लीटर 65 रुपए ही है। बताया जा रहा है कि सीएनजी के वाहन पेट्रोल वाहन की अपेक्षा ज्यादा माइलेज भी देते हैं। सीएनजी पंप के मालिक प्रशांत जमदग्नि ने बताया कि वाहन चालकों की सुविधा के लिए पंप 24 घंटे खुला रहेगा। उद्धघाटन कार्यक्रम में एयरविंग सर्विस स्टेशन के मालिक प्रशांत जमदग्नि, प्रबन्धक अजय कुमार सैनी, मेयर अनिता ममगाई , जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान, पार्षद दल के नेता मनीष शर्मा, पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सजवाण, पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, विशाल कक्कड़, बच्चन पोखरियाल आदि मौजूद रहे।

%d bloggers like this:
Breaking News