ऋषिकेश- एसएसपी टिहरी तृप्ति भट्ट ने चार धाम यात्रा,और आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस और यातायात कर्मियो के साथ किया संवाद

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट द्वारा वर्तमान में प्रचलित चार धाम यात्रा, पर्यटकों की बढ़ती आवाजाही आदि के दृष्टिगत दिनांक यातायात अधिकारियों, कर्मचारियों का यातायात कार्यालय मुनीकीरेती में सम्मेलन आयोजित किया गया। इस मौके पर यातायात को सुगम बनाए जाने हेतु यातायात व पुलिस कर्मियों की गोष्ठ की गई।
इस दौरान यातायात कर्मियों द्वारा सुगम यातायात हेतु ड्यूटी प्वाइंट सम्बन्धी सुझाव, व्यवहारिक समस्याएं, यातायात योजना से अवगत कराया गया। थाना मुनिकीरेती क्षेत्रांतर्गत राफ्टिंग तथा पर्यटकों की बढ़ती संख्या व आगामी त्योहारों के दृष्टिगत सम्पूर्ण जनपद की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
सम्मेलन में प्रमुख रूप से क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर, क्षेत्राधिकारी टिहरी सदर, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन चंबा एवं निरीक्षक यातायात तथा यातायात शाखा में नियुक्त समस्त पुलिस कार्मिक उपस्थित रहे।