ऋषिकेश- मैत्री संस्था व रेड राइडर साइकिल क्लब ने सोमेश पंवार का किया स्वागत

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – बदरीनाथ धाम के सीमांत बामणी गांव के सोमेश पंवार ने साइकिल से देश के प्रमुख धाम बदरीनाथ से द्वारिका, जगरनाथपुरी और रामेश्वरम तक की साइकिल यात्रा शुरू कर दी है। इस यात्रा का उद्देश्य लोगों को स्वच्छ हिमालय, फिटनेस नशा से दूर और साइकिलिंग को बढ़ावा देना है। बामणी गांव के सोमेश पंवार इससे पहले माणा से कन्याकुमारी, पंच बदरी और सतोपंथ सरोवर तक का सफर साइकिल से तय कर चुके है।
मैथिली संस्था हुआ राइडर साइकिल क्लब की ओर से साइकिल यात्रा पर निकले सोमेश पवार का ऋषिकेश पहुंचने पर त्रिवेणी घाट में फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
बता दें कि सोमेश पंवार 8000 किमी की साईकल यात्रा करेंगे इसमे सोमेश अपनी साईकल से भारत के चारों धामों बद्रीनाथ, द्वारका, जगन्नाथपुरी, रामेश्वरम की दूरी तय करेंगे ।
1अक्टूबर को साईकल यात्रा का शुभारंभ बद्रीनाथ धाम से शुरू हो गया जो निरन्तर भारत के चारों धामों को जोड़ते हुए ऋषिकेश पहुँचे। आइये आप और हम इस एतिहासिक अमृत यात्रा में सहयोग कर इस यात्रा का हिस्सा बनकर सोमेश का हौंसला बढ़ाएं। और भगवान बद्री विशाल जी का आशीर्वाद सोमेश पर बना रहे वो अपने मुकाम में सफलता प्राप्त करे।

%d bloggers like this:
Breaking News