ऋषिकेश-उत्तराखंड मे आज कोरोना के 13 नये मरीज मिले,17 मरीज स्वस्थ हुए
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13 नए मामले सामने आए हैं, जबकि आज 01 संक्रमित की मौत हुई है। वहीं प्रदेश में आज 17 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 162 रह गई है।
प्रदेश में अब तक 3 लाख 43 हजार 550 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 3 लाख 29 हजार 893 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक प्रदेश में कुल 7,395 लोगों की जान जा चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार अल्मोड़ा 00, बागेश्वर 00, चमोली 00, चम्पावत 00,देहरादून 08, हरिद्वार 00, नैनीताल 01, पौड़ी 00,पिथौरागढ़ 02, रुद्रप्रयाग 00, टिहरी 00, उधमसिंह नगर 01, उत्तरकाशी 01 मामले सामने आए।
वहीं प्रदेश में आज ब्लैक फंगस (म्यूकोर माइकोसिस) के दो मामले सामने आये हैं और किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। अब तक ब्लैक फंगस के कुल 586 मामले सामने आ चुके हैं। 375 ठीक हो चुके हैं। जबकि 132 लोगों की मौत हो चुकी है।
