ऋषिकेश- कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने 26 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, दूसरा मौके से फरार

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – कोतवाली पुलिस ने 26 पेटी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है जब कि दूसरा मौके से फरार हो गया है।
कोतवाली पुलिस की ओर से नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत श्यामपुर पुलिस चौकी के पास से 26 पेटी शराब पकड़ने में सफलता मिली है। शराब तस्करी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। जबकि दूसरा युवक मौके से फरार हो गया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने श्यामपुर पुलिस चौकी के पास चेकिंग की इस दौरान एक कार को रोकने के लिए इशारा किया। पुलिस को देखकर चालक दूसरी दिशा में भागने लगा कुछ दूरी पर पीछा कर पुलिस ने कार झाड़ियों से बरामद की। मौके पर कार चला रहे चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी लेने पर कार के अंदर से 12 पेटी शराब बरामद की गई। पूछताछ में चालक ने बताया कि वह 14 पेटी एक शराब तस्कर के घर उतार कर आया है। चालक की निशानदेही पर पुलिस ने शराब तस्कर के घर से शराब बरामद की, लेकिन मौके पर कोई तस्कर पुलिस को नहीं मिला। महेश जोशी ने बताया कि फरार शराब तस्कर की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं। फिलहाल कार कब्जे में ले ली गई है आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए आरोपी की पहचान अमित गोस्वामी उर्फ सोनू पुत्र केवल कृष्ण गोस्वामी निवासी आदित्य विहार खदरी रोड श्यामपुर के रूप में हुई है। जबकि फरार आरोपी की पहचान धनपाल नेगी पुत्र भीम सिंह निवासी बलजीत फार्म खदरी श्यामपुर के रूप में की गई है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि फरार चल रहे आरोपी धनपाल के खिलाफ ऋषिकेश कोतवाली में 7 मुकदमें शराब तस्करी के पंजीकृत हैं। आरोपी को पकड़ने वाली टीम में उपनिरीक्षक उत्तम रमोला, उपनिरीक्षक रामनरेश शर्मा, कांस्टेबल विपिन कुमार, राधेश्याम, अमित कुमार, विपिन शामिल रहे।

%d bloggers like this:
Breaking News