ऋषिकेश- संत ही समाज के सच्चे पथ प्रदर्शक – कर्नल कोठियाल

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि भारत के कई संतों ने समाज में कायम बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है। ऐसे महान संत के जीवन से शिक्षा लेकर युवा वर्ग को समाज में फैली कुरीतियों को दूर कर समाज हित के लिए कार्य करना चाहिए।
बुधवार को हरिपुर कलां स्तिथ भारत माता जनहित ट्रस्ट पहुंंचे आप पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार कर्नल कोठियाल ने जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद नंद से महाराज से आश्रीवाद लिया। सबसे पहले उन्होंने शंकराचार्य रहे भारतमाता मंदिर के संस्थापक स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी महाराज की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इस मौके पर कोठियाल ने कहा कि संत ही समाज के सच्चे पथ प्रदर्शक हैं। संतों के आशीर्वचन से ही संस्कृति की जीवंतता बनी रहने के साथ सुसंस्कृत समाज की स्थापना हो सकती है। इस दौरान कर्नल कोठियाल ने महामण्डलेश्वर अवधेशानंद महाराज से उत्तराखंड को अध्यात्म की राजधानी बनाए जाने को लेकर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने ज्ञान की अविरल धारा बहाकर करोड़े लोगों को आध्यात्मिक रूख की तरफ मोड़ने में संत समाज की तरफ से दिए गए योगदान की जमकर सराहना की। करीब आधे घंटे तक दोनों के बीच हुई मुलाकात के दौरान देश की ज्वलंत समस्याओं के साथ ही संस्कृति उत्थान की दिशा में किए जा रहे कार्यों पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई। इस अवसर पर पंचायती निरंजन अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी महाराज, आप पार्टी बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राजे सिंह नेगी, आईडी शास्त्री, विनायक गिरी, रंजीत नेगी, विक्रांत भारद्वाज, जयवीर रावत, विक्रम रावत आदि उपस्थित थे।

%d bloggers like this:
Breaking News