ऋषिकेश- कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजपाल खरोला के नेतृत्व उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव का किया भव्य स्वागत

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश माहसचिव राजपाल खरोला ने बताया की 17 सितम्बर से 20 सितंबर तक आयोजित होने वाली परिवर्तन यात्रा के दूसरे चरण के लिए प्रदेश प्रभारी उत्तराखंड देवेंद यादव का आज उत्तराखंड आगमन हुआ है।
शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेत्रत्व में ऋषिकेश विधानसभा के क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने प्रदेश प्रभारी का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुचने पर भव्य स्वागत किया। खरोला ने कहा कि आज देवेंद्र यादव कांग्रेस भवन देहरादून में प्रेस वार्ता के बाद हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेंगे। वहां पर कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ बैठक और हरकी पैडी पर गंगा पूजन और गंगा आरती में प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस प्रभारी बार बार उत्तराखंड का दौरा करके उत्तराखंड के कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के मध्य जाकर उन्हें संघठन की एकता का पाठ और कांग्रेस के कार्यकताओं के अंदर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जोश भरने का काम कर रहे है। यह साफ़ दर्शाता है कि आगामी विधासनभा चुनाव की जंग तो कांग्रेस मनोभूमि में जीत चुकी है अब बस रणभूमि में जितना बाकी है।

%d bloggers like this:
Breaking News