ऋषिकेश-एसओजी देहात व कोतवाली ऋषिकेश की एडीटीएफ टीम द्वारा 6 किलो 400 ग्राम अवैध गांजे के साथ 01 पुरुष व 02 महिला को गिरफ्तार किया
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – एसओजी देहात व कोतवाली ऋषिकेश की एडीटीएफ टीम द्वारा 6 किलो 400 ग्राम अवैध गांजे के साथ 01 पुरुष व 02 महिला को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों के अंतर्गत पुलिस टीम का गठन किया गया है। नशा तस्करों पर रोक लगाने को लेकर पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के द्वारा टीम को आवश्यक दिशा निर्देश देकर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के निर्देशन में कार्य करने हेतु आदेशित किया गया है।
जिस पर A.D.T.F( ANTY DRUG TASK FORC) पुलिस टीम द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुपालन मे निम्नलिखित कार्य किए जा रहे हैं।
आज प्रातः उपरोक्त पुलिस टीम द्वारा जगह जगह पर नशा तस्करों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया।जिसपर मनसा देवी की ओर जाने वाले रास्ते पर एक पुरुष व दो महिलाओं को संदिग्ध अवस्था में रोककर चेक किया तो उनके पास अलग-अलग 03 पैकेट बरामद हुए इसमें 6 किलो 400 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में अभियुक्त का नाम और पता राज साहनी पुत्र बंधु साहनी निवासी ग्राम मनिहारी पोस्ट गुठहनी थाना मनिहारी जिला मुजफ्फरपुर बिहार,
दूसरा फुल कुमारी देवी पत्नी विनोद साहनी निवासी ग्राम मनिहारी पोस्ट गुठहनी थाना मनिहारी जिला मुजफ्फरपुर बिहार और तीसरी महिला रिंकू सैनी पत्नी देबू साहनी मनिहारी पोस्ट गुठहनी थाना मनिहारी जिला मुजफ्फरपुर बिहार के रूप में हुआ है। पकड़े गए अभियुक्त व दोनों अभियुक्ताओ से अवैध गांजा के स्रोतों के विषय में जानकारी की जा रही है, कि इसकी तस्करी कहां से कहां को की जा रही है, और इसमें कौन-कौन लोग संलिप्त हैं।
पकड़े गए तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। सभी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
पुलिस टीम में शिशुपाल सिंह नेगी
(प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश)
ओमकातं भूषण
(प्रभारी एसओजी देहात/प्रभारी एडीटीएफ ) उप निरीक्षक अरुण त्यागी ( एडीटीएफ टीम)आरक्षी कमल जोशी (एसओजी देहात/ एडीटीएफ)आरक्षी सोनी कुमार
(एसओजी देहात)महिला आरक्षी जमुना नेगी (एसओजी देहात/ एडीटीएफ) आरक्षी अनित कुमार
(टीम एडीटीएफ)आरक्षी विकास धीमान (टीम एडीटीएफ)आरक्षी लाखन सिंह (टीम एडीटीएफ)
महिला आरक्षी ललिता
(टीम एडीटीएफ) शामिल थे।
