ऋषिकेश- राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश मे प्रवेश के लिए रोके जाने पर छात्रों ने दिया धरना
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – राजकीय महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया के दौरान नए छात्रों को महाविद्यालय में आने पर विद्यालय प्रशासन द्वारा लगाई गई रोक का छात्रों ने प्रदर्शन कर धरना दिया। इस दौरान महाविद्यालय में स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। इस मौके पर छात्रों का कहना था कि महाविद्यालय में चल रही प्रवेश प्रक्रिया के दौरान प्रवेश प्राप्त करने वाले नए छात्रों को रोका जा रहा है। छात्र संघ के विरोध करने पर उन्हें पुलिस का भय दिखाकर डराया धमकाया जा रहा है। तमाम छात्रों में महाविद्यालय प्रशासन के प्रति रोष है इसी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। महाविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दीक्षित ने कहा कि शासन से मिली गाइडलाइन के अनुसार कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए समस्त छात्र छात्राओं को एक साथ महाविद्यालय में बुलाया जाना संभव नहीं है। प्रवेश समिति द्वारा निर्धारित गाइडलाइन का पालन कराने के लिए निर्धारित समय पर ही छात्र-छात्राएं महाविद्यालय में प्रवेश कर सकेंगे।
इसके लिए वेबसाइट पर भी दी गई सूचना का अनुपालन कराना महाविद्यालय प्रशासन का कर्तव्य है । प्रदर्शन करने वालों मे अनिरुद्ध शर्मा, संदीप कुमार ,आयुष चौहान, रोहित सोनी, दीपक कुमार, दीपक चौधरी, हिमांशु जाटव, ऋषभ जैन मनीष पूनिया ,रोहित नेगी ,कुलदीप कैंतुरा, शिवम प्रजापति आदि मौजूद थे।
