ऋषिकेश- लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि ने किया शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को सम्मानित

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि द्वारा शिक्षा के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर संस्कृत के क्षेत्र में आचार्य शक्ति बहुगुणा, निर्धन छात्रों को प्रोत्साहन दे रही अमृतपाल डंग, सामाजिक दायित्व को प्रोत्साहन दे रहे शिशुपाल सिंह रावत, विशेष (विकंलाग)बच्चों को मार्गदर्शन दे रही विजयलक्ष्मी व महिला उत्थान के क्षेत्र में अनीता रतूड़ी को सम्मानित किया गया।
रविवार को आयोजित सम्मान समारोह का चिकित्सा सेवा रत्न से सम्मानित जोधपुर मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. दलपत चौधरी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर डॉ. चौधरी ने कहा कि सही समय पर ईमानदारी से बच्चों को यदि प्रोत्साहित किया जाए तो वही बच्चा आगे जाकर ऊंचाईयों को छू लेता है। चाहे वह अध्ययन में कितना भी पिछड़ा क्यों ना हो आवश्यकता है सही मार्गदर्शन की। लायन विनय भाटिया के संचालन में चले इस कार्यक्रम में सुधा चौधरी, चार्टर अध्यक्ष गोपाल नारंग, सचिव कमल कालरा, अशोक आर्य ,ऋषि कंडवाल, खेमकरण डंग , नवदीप नागलिया, राजेश अरोड़ा, अमित गोयल, धीरेंद्र अग्रवाल, भारत भूषण रावल, आशु पाहवा आदि उपस्थित थे।