ऋषिकेश- नगर कांग्रेस कमेटी मुनिकीरेती ढालवाला ने चुनाव मेनिफेस्टो की सदस्य लक्ष्मी राणा का किया स्वागत

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – चुनाव मेनिफेस्टो की सदस्य एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रप्रयाग लक्ष्मी राणा के ढालवाला आगमन पर नगर कांग्रेस कमेटी मुनिकीरेती ढालवाला ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया।
गुरुवार को लक्ष्मी राणा ने ढालवाला मुनिकीरेती के तमाम लोगों के साथ बेठक की बैठक में उन्होंने नरेंद्र नगर विधान सभा की तमाम समस्याओं पर चर्चा की। इसके साथ ही नगर कांग्रेस के सभी लोगो ने नरेंद्र नगर विधान सभा की समस्याओं को पूरा करने के आश्वासन के साथ चुनाव 2022 के मेनिफेस्टो में रखने की बात कहीं। जिसमे नरेन्द्रनगर की विधान सभा की मुख्य समस्याओं जैसे शिविर लाइन ढालवाला का शिविर ट्रीटमेंट प्लांट गलियों की शिविर ब्रांच लाइन एक केंद्रीय विद्यालय स्वास्थ्य की सुविधाएँ भू कानून गावँ से गाउँ को जोड़ने वाली समस्या, ढालवाला से देवप्रयाग के बीच एक 20 बेड का हॉस्पिटल पूर्णानंद घाट में विधुत शव दाह के लिए घाट का निर्माण और लोकल लोगों के रोजगार से जुडी समस्या और पूर्णानंद खेल मैदान को नेशनल लेबल के लिए मंजूरी देना जैसी अनेक समस्याओं को मेनिफेस्टो में डालने की बात कहीं गई है। स्वागत करने वालों में
हिमांशु विजलवान, महावीर खरोला, रमेश उनियाल, राजेन्द्र राणा, दिनेश व्यास, जगमोहन भंडारी, वीरेंद्र कंडारी, दिनेश भट्ट, दिनेश सकलानी, राम सिंह सजवाण, विनोद विजलवान, अजय रमोला, अर्जुन डंगवाल, संतोष पैन्यूली, रोहित चौहान, शिवम् भट्ट, अक्षत भट्ट, विनोद सकलानी, कुलदीप उनियाल, अनिल रावत, धर्म जोशी, दीपक खत्री, आशीष श्रीवास्तव, विक्की प्रजापति, सोहन लाल, सुजाता खत्री, सुषमा नोटियाल, सुषमा नेगी, उर्मिला ममगाईं दिनेश चंद्र, संदीप भंडारी, सौरभ पोखरियाल, वीरेंद्र उनियाल आदि शामिल थे

%d bloggers like this:
Breaking News