ऋषिकेश- एम्स में स्वतंत्रता दिवस की 75 वें वर्षगांठ पर फहराया तिरंगा

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – स्वतंत्रता दिवस के 75 वीं वर्षगांठ पर एम्स निदेशक प्रोफेसर रविकांत ने तिरंगा फहराया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद एम्स ऋषिकेश ने स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में कई नए आयाम खड़े किए हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से हमें नई चुनौतियों से निपटने की सीख मिली है। कहा कि एम्स ऋषिकेश ने अभी तक 3 लाख 51 हजार कोविड टेस्ट किए हैं, जो स्वयं में एक रिकॉर्ड है। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा की गयी सर्जरी और अन्य उपलब्धियों का जिक्र कर संस्थान की भविष्य की योजनाओं का भी उल्लेख किया। उन्होंने एम्स ऋषिकेश को उत्तर भारत का अग्रणी स्वास्थ्य संस्थान बनाने के लिए टीम भावना से संकल्पित होकर कार्य करने की बात कही। कहा कि संस्थान को विकसित करने के लिए हमें ऊर्जाशील नए विचारों के साथ आगे बढ़ना होगा। इस मौके पर देशभक्ति से सम्बन्धित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन भी किया गया।

%d bloggers like this:
Breaking News