ऋषिकेश- पूर्व राज्य मंत्री भगतराम कोठारी ने की जूता घर तोड़ने वालों पर कार्रवाई की मांग

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – पूर्व राज्य मंत्री भगतराम कोठारी ने प्राधिकरण द्वारा त्रिवेणी घाट पर निर्मित जूता घर तोड़ने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों से जानकारी मिली है कि त्रिवेणी घाट पर प्राधिकरण द्वारा निर्मित जूता घर को नगर निगम प्रशासन द्वारा तोड़ दिया गया है जो कि कानून का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि अगर नगर निगम प्रशासन को इस जूता घर से कोई आपत्ति थी तो शिलान्यास के दौरान ही इसका विरोध किया जाना चाहिए था। जब निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है तो नगर निगम प्रशासन द्वारा बिना सरकार की अनुमति से इस पर बुलडोजर लगाकर तोड़ दिया गया है। नगर निगम प्रशासन ने जनता की गाढ़ी कमाई को बिना सोचे समझे मलबे के ढेर में तब्दील कर दिया गया। जबकि प्राधिकरण द्वारा निर्मित इस जूता घर को हटाने के लिए सरकार की अनुमति लेना अनिवार्य था। इसमें सीधे तौर पर नगर निगम प्रशासन ने सरकार के नियमों की अवहेलना की है। पूर्व राज्यमंत्री भगतराम कोठारी द्वारा दिए गए बयान का समाजसेवी हरीश आनंद, गोपाल आनंद सहित कई समाजसेवी ने समर्थन किया है।

%d bloggers like this:
Breaking News