ऋषिकेश- छोटी देवी मानवाधिकार सहायता संगठन की प्रदेश प्रभारी नियुक्त

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – मानवाधिकार सहायता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनू सिंह ने छोटी देवी की समाजसेवा, निष्ठा, लगन और कर्मठता के आधार पर मानवाधिकार सहायता संगठन का प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि संगठन तथा समाज उत्थान के लिए जीवन पर्यंत सक्रिय रहेंगे। मानवाधिकारों के हनन तथा समाज की बुराइयों के खिलाफ संगठन की आवाज को हमेशा बुलंद करते रहेंगे। संगठन की मजबूती और जन कल्याणकारी योजनाओं की पूर्ति के लिए ईमानदारी लगन और निष्ठा से काम करेंगे। हम संगठन के सभी पदाधिकारी व सदस्य आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।