ऋषिकेश- शौर्य वर्धन भट्ट यूक्रेन में आयोजित अंडर 23 फुटबॉल वर्ल्ड कप के लिए चयनित

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – कैलाश गेट मुनीकीरेती निवासी शौर्य वर्धन भट्ट का यूक्रेन की राजधानी कीव मैं होने वाली मिनी फुटबॉल वर्ल्ड कप अंडर 23 के लिए टीम इंडिया में चयन हुआ है। बता दें कि शौर्य वर्धन भट्ट दो बार चंडीगढ़ की तरफ से मिनी फुटबॉल की राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं। वर्तमान में शौर्य चंडीगढ़ के समीप चितकारा यूनिवर्सिटी में बीएससी अंतिम वर्ष के छात्र हैं। शौर्य चितकारा यूनिवर्सिटी की फुटबॉल टीम के सदस्य भी हैं। फुटबॉल के प्रति अपने जुनून निरंतर अभ्यास और मेहनत के बल पर उनका चयन भारतीय मिनी फुटबॉल टीम में हुआ है। जो निश्चित ही क्षेत्र तथा उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है। कैलाश गेट मुनीकीरेती निवासी उनके दादा हर्षवर्धन भट्ट उनके प्रेरणास्रोत रहे हैं। जिन्होंने समय-समय पर फुटबॉल के प्रति शौर्य को प्रोत्साहित किया है। शौर्य के पिता वर्तमान में सचिवालय नई दिल्ली में सुरक्षा अधिकारी के पद पर तैनात हैं।

%d bloggers like this:
Breaking News