ऋषिकेश- नगर पालिका परिषद मुनि की रेती ढालवाला ने गंदगी करने, थूकने और पाॅलिथीन की रोकथाम के लिये अभियान चलाया

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – नगर पालिका परिषद मुनी की रेती ने गंदगी करने, थूकने और पाॅलिथीन की रोकथाम के लिए छापेमारी अभियान लगातार जारी है।
सिंगल यूज प्लास्टिक बैन के तहत शुक्रवार को कर निरीक्षक सफाई निरीक्षक भूपेंद्र सिंह पंवार के नेतृत्व में पालिका की टीम ने शीशम झाड़ी और भजनगढ़, कैलाश गेट क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया। अचानक हुई कार्रवाई से यहां दुकानदारों और रेहड़ी संचालकों में अफरा-तफरी मच गई। सफाई निरीक्षक भूपेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि इस दौरान कूड़ा फेंकने और जलाने पर दो लोगों के चालान किए गए।
दोनों से एक हजार रुपए का राजस्व वसूला गया है। उन्होंने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम हेतु पालिका क्षेत्र में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। छापेमारी टीम में सुपरवाईजर जितेंद्र सजवाण मौजूद थे।

%d bloggers like this:
Breaking News