ऋषिकेश-ढालवाला मे मुनि की रेती पुलिस ने किया साइबर सेल का शुभारंभ
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – थाना मुनिकीरेती के ढालवाला में साइबर सेल का विधिवत शुभारंभ कर दिया गया है।
मंगलवार को ढलवाला में साइबर सेल का गढ़वाल डीआईजी नीरू गर्ग ने रिबन काटकर शुभारंभ किया है। साइबर सेल का उद्घाटन होने से लोगों का अब साइबर ठगी से संबंधित समस्याओं का समाधान हो सकेगा। वर्तमान समय में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में साइबर क्राइम से पीड़ित लोग पहले पुलिस से ही संपर्क करते हैं, जिसके बाद मामला साइबर सेल में पहुंचता है। इस प्रक्रिया में कई बार लंबा समय लगने से पीड़ित को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। साइबर सेल की अलग से ब्रांच खुलने से पीड़ित डायरेक्ट साइबर सेल में संपर्क कर सकेंगे इससे पीड़िता को तत्काल मदद मिलेगी। डीआईजी ने बताया कि साइबर सेल के माध्यम से अब तक सैकड़ों साइबर क्राइम के मामले सुलझ चुके हैं। ऐसे में साइबर सेल की जानकारी घर-घर तक पहुंचाने का प्रयास क्या जा रहा हैं। साइबर सेल केवल साइबर क्राइम के निपटारे के लिए ही नहीं बल्कि साइबर क्राइम से बचाव के लिए भी लोगों को जागरुक करती है। इस दौरान टिहरी के एसएसपी तृप्ति भट्ट, नोडल अधिकारी आरके चमोली, इंस्पेक्टर कमल भंडारी, साइबर सेल के प्रभारी आशीष कुमार आदि मौजूद थे।
