ऋषिकेश- टोक्यो ओलंपिक मे भारतीय हॉकी टीम ने ब्रिटेन को 3-1से हरा इतिहास रचा, 49 वर्षो बाद टीम सेमीफाइनल मे

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – 1972 के बाद टीम इंडिया पहली बार सेमीफाइनल में पहुँची है। क्वार्टर फाइनल में भारत ने ग्रेट ब्रिटेन को 3-1 से शिकस्त दी है। टीम इंडिया के लिए दिलप्रीत सिंह ने 7 वें, गुरजंत सिंह ने 16 वें और हार्दिक सिंह ने 57 वें मिनट में गोल दागा। सेमीफाइनल में अब टीम इंडिया का मुकाबला बेल्जियम से होगा। इसके बाद से टीम 2016 रियो ऑलिंपिक तक कभी टॉप-4 में नहीं पहुंच पाई थी। 8 बार की ऑलिंपिक चैंपियन भारतीय टीम ने एक बार इतिहास दोहराया है।

अब तक पुरुष हॉकी में टीम इंडिया ने 8 गोल्ड मेडल जीते हैं।
भारत ने ऑलिंपिक में सबसे ज्यादा मेडल पुरुष हॉकी में ही जीते हैं।1984 लॉस एंजेलिस ऑलिंपिक में 5 वें स्थान पर रही थी। 2008 बीजिंग ऑलिंपिक में टीम इंडिया पहली बार क्वालिफाई ही नहीं कर पाई। 2016 रियो ऑलंपिक में टीम इंडिया आखिरी स्थान पर रही। लेकिन पिछले चार-पांच सालों में टीम इंडिया के प्रदर्शन में जबरदस्त सुधार देखने को मिला है और उसी का नतीजा है कि आज टीम वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है और ऑलिंपिक सेमीफ़ाइनल में पहुंच गई है।

%d bloggers like this:
Breaking News