ऋषिकेश- प्रदेश में कोरोना के 38 नए मामले आए सामने, 56 मरीज हुए रिकवर

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना की बेहतर स्थिति नजर आई है। आज राज्य में 38 नए मामले आए हैं, जबकि 56 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। वहीं किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई है। इसके साथ राज्य में उपचाराधीन सक्रिय संक्रमितों की संख्या 632 रह गई हैं।
राज्य के शनिवार के हेल्थ बुलेटन के अनुसार आज देहरादून जिले में सर्वाधिक 11, अल्मोड़ा व चमोली में 5-5, पिथौरागढ़ में 4, हरिद्वार व नैनीताल में 3-3, पौड़ी व यूएस नगर में 2-2, बागेश्वर, चंपावत व टिहरी में 1-1 तथा रुद्रप्रयाग व उत्तकाशी में शून्य मामले आए हैं।

%d bloggers like this:
Breaking News