ऋषिकेश-उत्तराखंड बोर्ड का दसवीं, बारहवीं परीक्षा का परिणाम 31 जुलाई को होगा घोषित

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – उत्तराखंड में कक्षा 10 वीं और 12 वीं के छात्रों का परीक्षा परिणाम 31 जुलाई को घोषित किया जा रहा है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे 31 जुलाई को सुबह 11 बजे 10 वीं व 12 वीं बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम घोषित करेंगे। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की ओर से इस संबंध में उत्तराखंड बोर्ड रामनगर के अधिकारियों को परीक्षा परिणाम जारी करने के मद्देनजर तैयारियां पूरी करने के दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। कोरोना काल में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन पिछली कक्षा के परिणाम के आधार पर किया जा रहा है। कक्षा 10 वीं के छात्रों का परीक्षा परिणाम कक्षा 9 वीं के परीक्षा परिणाम और 10 वीं के इंटरनल एग्जाम के आधार पर तैयार किया गया है। इसके तहत कक्षा 9 के 75 मार्क्स को आधार बनाया जा रहा है। वहीं 10 वीं के इंटरनल परीक्षाओं का भी 25 अंक परीक्षाफल में जोड़ा जाएगा। कक्षा 12 वीं के छात्रों का परीक्षा परिणाम कक्षा 10 वीं और 11वीं के परीक्षा परिणाम के आधार पर तैयार किया गया है। इसके तहत 10 वीं के परीक्षा परिणाम से 50 अंक जोड़े जा रहे हैं। वहीं 11वीं की परीक्षा से 40 अंकों के साथ ही 12 वीं के इंटरनल परीक्षा के 10 अंक भी परीक्षा फल में जोड़े जा रहे हैं।

%d bloggers like this:
Breaking News