ऋषिकेश- मुनीकीरेती पुलिस ने पार्किंग संचालकों के साथ किया विचार विमर्श

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – थाना मुनिकीरेती पुलिस ने तपोवन क्षेत्र में पार्किंग की समस्या को लेकर पार्किंग संचालकों के साथ विचार विमर्श किया।
शुक्रवार को तपोवन चौकी में
प्रभारी निरीक्षक, यातायात निरीक्षक व चौकी प्रभारी तपोवन के नेतृत्व में मुनीकीरेती, तपोवन क्षेत्र में वाहनों की पार्किंग की समस्या को लेकर क्षेत्र में संचालित की जा रही पार्किंग संचालकों के साथ गोष्टी आयोजित की गई। गोष्टी में पार्किंग संचालकों से वाहन पार्किंग की समस्या के दृष्टिगत विचार विमर्श करते हुए निम्न निर्णय लिए गए –
1-थाना मुनिकीरेती क्षेत्र में संचालित पार्किंग को 24×7 संचालित किया जाए।
2- थाना मुनिकीरेती क्षेत्र में बाहर से आने वाले पर्यटक, यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत मुख्य स्थानों पर पार्किंग स्थलों तक जाने के चिन्ह संबंधी साइन बोर्ड लगाए जाएं।
3- पार्किंग स्थल पर साफ व स्पष्ट रूप से वाहन पार्किंग संबंधी बोर्ड लगवाए जाएं।
4- पार्किंग स्थल पर पार्किंग क्षमता समाप्त होने के उपरांत” पार्किंग फुल’ का साइन बोर्ड डिस्प्ले किया जाए।
5- पार्किंग स्थलों पर नियुक्त कर्मचारियों को पार्किंग संचालकों द्वारा ब्रीफ किया जाए।
6- पार्किंग संचालकों तथा होटल संचालकों द्वारा आपस में समन्वय स्थापित किया जाए।
7-पर्किंग हेतु निर्धारित शुल्क ही वसूला जाए। इसमे किसी प्रकार की अनियमतता ना कि जाए।