ऋषिकेश-पुलिस की मुस्तेदी से 12 साल के बच्चे सहित अपहरणकर्ता को युूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – ऋषिकेश में 12 वर्षीय नाबालिग के अपहरणकर्ता को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अपहरणकर्ता राजमिस्त्री पूर्व में पीड़ित परिवार के घर छह माह तक रहकर टाइल लगा चुका है। अपहरण की सूचना से नगरभर में हड़कंप मचा रहा। वहीं, पुलिस ने आसपास के थाना क्षेत्रों में सूचना देकर पांच टीमें गठित की। यह घटना दोपहर करीब एक बजकर 30 मिनट पर घटित हुई। वहीं, यूपी के बिजनौर जिला के धामपुर क्षेत्र से पुलिस ने अपहरणकर्ता राजमिस्त्री को रोडवेज बस के भीतर से पकड़ लिया है। और नाबालिग बच्चे को सकुशल बरामद भी किया है। पुलिस टीम आरोपी और नाबालिग को लेकर ऋषिकेश आ रही है। नाबालिग बच्चे के पिता एम्स में सुरक्षाकर्मियों के सुपरवाइजर पद पर कार्यरत है। कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी ने अपहरणकर्ता की पहचान भोला निवासी चंपारन बिहार हाल निवासी माया मार्केट श्यामपुर ऋषिकेश के रूप में कराई है।
वहीं उत्तर प्रदेश पुलिस ने बिजनौर जिले के धामपुर के पास रोडवेज बस से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही नाबालिग को सकुशल बरामद भी किया है।

अपहरणकर्ता

%d bloggers like this:
Breaking News