ऋषिकेश- टिहरी जिले मे खासपट्टी के गाँव छाम मे बाघ का आंतक मवेशियों के साथ इंसानों को बना रहा अपना निवाला

त्रिवेणी न्यूज 24
टिहरी – टिहरी जिले के छाम और दुरोगी गांव में बाघ ने तांडव मचा रखा है, बाघ अब तक कई मवेशी और इंसान को निवाला बना चुका हैं। इस घटना के बाद से वन विभाग की टीम अपने दलबल के साथ क्षेत्र में तैनात है। वन विभाग प्रशासन क्षेत्र में पिंजरे लगाने की बात भी कह रहा है, लेकिन विभाग की सारी कोशिशें धराशाही होती नजर आ रही हैं। इससे ग्रामीणों में रोष के साथ दहशत का माहौल बना हुआ है। नरभक्षी बाघ कई दिनों से छाम, दुरोगी गांव में सक्रिय है,

पहले तो उसने ग्रामीणों के मवेशियों को अपना निवाला बनाना शुरू किया,उसके बाद सबसे पहले दुरोगी की ही एक विवाहिता महिला पर हमला बोल दिया जिसका उपचार चल रहा है। मामला अभी शांत नहीं हुआ कि छाम गांव के भगवती दास की पत्नी को आंगन से ही बाघ उठा ले गया और उसका आधा शरीर खेतो में छोड़ दिया। बीती शनिवार की घटना के बाद से बाघ को शूट करने के लिए वन विभाग का दल गांव में तैनात है। लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लग पाई।

अभी मंगलवार को दुरोगी मदन लाल उर्फ मद्दा कोली की पत्नी गुन्द्री देवी जो खेतों में काम कर रही थी बाघ ने उसे खाई में गिरा दिया है। सूचना के बाद से विभाग और ग्रामीण महिला की ढूंढ में निकल पड़े है। जंहा जंगल मे महिला का मृत शरीर बरामद कर लिया गया है।

%d bloggers like this:
Breaking News