ऋषिकेश- उत्तराखंड जन विकास मंच ने मुख्यमंत्री से की बिजली के बिलों में लगने वाला मीटर किराया व फिक्स्ड चार्ज समाप्त करने की मांग
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – उत्तराखंड जन विकास मंच ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बिजली के बिलों में लगने वाला मीटर किराया व फिक्स्ड चार्ज समाप्त करने की मांग की है।
सोमवार को उत्तराखंड जन विकास मंच के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र प्रेषित किया। इसमें उन्होंने शीघ्र ही कैबिनेट में 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली व 200 यूनिट तक बिजली में 50% की शुल्क माफी संबंधी प्रस्ताव आने पर मुख्यमंत्री व उनकी पूरी टीम को धन्यवाद प्रेषित किया। उन्होंने निवेदन किया है कि इसके साथ ही अगर बिजली के बिलों के साथ लगने वाला मीटर किराया व फिक्स्ड चार्ज अगर समाप्त कर देते हैं निम्न वर्ग के साथ ही मध्यम वर्ग के उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने जनहित को देखते हुए उक्त मांगों पर विचार करने की मांग की है।
