ऋषिकेश- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिसद ने पौधारोपण कर हरेला पखवाड़े का किया शुभारंभ
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पौधारोपण कर प्रदेश भर में हरेला पर्व मनाया शुक्रवार को हरेला पर्व पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ऋषिकेश इकाई ने पूर्णानंद स्कूल में पौधारोपण किया। इस मौके पर नगर मंत्री अनिरुद्ध शर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इस बार हरेला पर्व पर मिशन ऑक्सीजन शुरू किया है। जिसके अंतर्गत प्रदेश भर में एक लाख पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है। इसके अंतर्गत विद्यार्थी परिषद ऋषिकेश के द्वारा पूर्णानंद स्कूल में पौधा रोपण का कार्यक्रम किया गया।

नगर कार्यकारिणी सदस्य अंकुर अग्रवाल ने कहा हम सभी को वृक्षों के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझना होगा एवं वृक्ष लगाने के साथ ही यह भी ध्यान देना होगा कि उनका संरक्षण हो सके। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की यही मुहिम है कि हर घर में वृक्ष हो, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का यह कार्यक्रम 16 जुलाई से लेकर 26 जुलाई तक चलेगा।

इसमें विभिन्न प्रकार के प्रकृति से संबंधित कार्यक्रम करते रहेंगे। कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री काजल थापा, गढ़वाल सह संयोजक विनोद चौहान, नगर उपाध्यक्ष विधि गुप्ता, प्रवीण जी, जिला प्रमुख विवेक शर्मा, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अक्षिता कश्यप, नगर मंत्री अनिरुद्ध शर्मा, नगर सह मंत्री सुनील वर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
