ऋषिकेश- एक्सिस बैंक ने उत्तराखंड के ऋषिकेश श्यामपुर में किया 57 वीं शाखा का शुभारंभ

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – एक्सिस बैंक ने उत्तराखंड में शाखाओं का विस्तार करते हुए ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र में 57 वीं शाखा का शुभारंभ किया है।
मंगलवार को श्यामपुर में शाखा का शुभारंभ परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद मुनि, निर्मल आश्रम के संत जोत सिंह, बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक रघुवीर सिंह चौहान ने संयुक्त रुप से रिबन काटकर किया। इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक रघुवीर सिंह चौहान ने बताया कि उत्तराखंड में अभी तक खुली सभी शाखाओं द्वारा व्यापार की दृष्टि से 4300 करोड़ का व्यापार किया गया है। अब बैंक ने इस व्यापार को बढ़ाए जाने के लिए 5600 करोड़ों का लक्ष्य मार्च 2022 तक निर्धारित किया है। उन्होंने बताया कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के विश्वास के चलते एक्सिस बैंक ने पूरे भारत में अपनी विश्वसनीयता को बढ़ाया है, जिसका परिणाम आज उत्तराखंड में भी देखने को मिल रहा है। बैंक के व्यापार को बढ़ाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में भी बैंक ने अपने कदम रखने से प्रारंभ किए हैं इसका लाभ किसानों मजदूरों गरीबों के साथ व्यापारिक प्रतिष्ठानों को मिलेगा। उनका कहना था प्रत्येक बैंक की विश्वसनीयता उसके विश्वास को कायम रखती है और यह तभी संभव है कि बैंक में कार्य करने वाले हैं कर्मचारियों का व्यवहार किस प्रकार का है। इस दौरान श्यामपुर शाखा के प्रबंधक श्रीकांत तिवारी ने उपस्थित सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि यह बैंक ग्रामीणों तथा किसानों की मांग पर खोला गया है। उन्हें आशा है कि इसके विस्तार में उन्हें पूरा सहयोग मिलेगा। इस अवसर पर क्लस्टर हेड मुकेश साहनी, कैलाश बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य रीना रागढ़, रमन रागढ़, जय सिंह रावत, जसविंदर राणा आदि मौजूद थे।