ऋषिकेश- कोतवाली पुलिस ने दो अलग अलग स्थानों से भारी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा पकड़ा

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान नया रेलवे स्टेशन ऋषिकेश के पास से एक सेंट्रो गाड़ी UA07-S-5542 के चालक को रोककर चेक किया तो उसमें अवैध 17 पेटी अंग्रेजी शराब (15 पेटी 8pm व्हिस्की एवं 2 पेटी Royal challenge व्हिस्की) बरामद हुई। पूछताछ में अभियुक्त का नाम और पता राकेश सिंह भंडारी पुत्र कुंदन सिंह भंडारी निवासी बलजीत फार्म, खदरी श्यामपुर के रूप में हुई है। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर वाहन को वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज किया गया है। अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह पूर्व में पुलिस चौकी ढालवाला के थाना मुनिकीरेती से भी शराब तस्करी के मामले में जेल गया है। अन्य जनपदों से अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक अरुण त्यागी चौकी प्रभारी आईएसबीटी, कांस्टेबल संदीप राठी, कॉन्स्टेबल बृजेश कुमार शामिल थे।
इधर एक दूसरे मामले में भी पुलिस को एक दूसरे शराब तस्कर को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई बीती देर रात्रि कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान हनुमान मंदिर चंद्रेश्वर नगर के पास से एक अभियुक्त संदीप साहनी उर्फ मच्छर पुत्र लाल बहादुर निवासी गली नंबर 22 चंद्रेश्वर नगर को 48 पव्वे अंग्रेजी शराब मार्का 8PM व्हिस्की के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त का नाम और पता संदीप साहनी उर्फ मच्छर पुत्र लाल बहादुर निवासी गली नंबर 22 चंदेश्वर नगर के रूप में हुआ है। अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक उत्तम रमोला चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट,कांस्टेबल तेज सिंह आदि शामिल थे।