ऋषिकेश- कोतवाली पुलिस ने नाबालिक लड़की के साथ छेड़छाड़ करने वाले नामजद अभियुक्त को किया गिरफ्तार

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – बीती 6 जुलाई को सुनीता के द्वारा थाने आकर एक लिखित तहरीर दी गई कि शादाब पुत्र असगर निवासी ग्राम एकड़ थाना पथरी जिला हरिद्वार हाल निवासी आम बाग आईडीपीएल ऋषिकेश के द्वारा उनकी पुत्री पूजा (काल्पनिक नाम) उम्र 16 वर्ष के शौच जाते वक्त पीछे से पकड़ कर जोर जबरदस्ती करने व उसके द्वारा खुद को छुड़ाने पर मारपीट की। घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कोतवाली पर आईपीसी एवं धारा-7/8 पोक्सो अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर उच्चाधिकारी को सूचित किया गया। अभियुक्त की तत्काल गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश के द्वारा एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते कुछ ही घंटों के अंदर नामजद अभियुक्त शादाब पुत्र असगर निवासी ग्राम एकड़ थाना पथरी जिला हरिद्वार हाल निवासी आम बाग आईडीपीएल ऋषिकेश को विस्थापित कॉलोनी गेट आईडीपीएल के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की भी जानकारी की जा रही है।

%d bloggers like this:
Breaking News