ऋषिकेश- उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार से जोड़ने का काम करेंगे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी – सरोज डिमरी

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी एवं भाजपा नेता सरोज डिमरी ने पत्रकार मिलन कार्यक्रम आयोजित किया।
बुधवार को राज्य आंदोलनकारी सरोज डिमरी ने अपने आवास पर पत्रकार मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर उन्होंने सर्वप्रथम युवा नेता पुष्कर सिंह धामी को नए मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने युवा के रूप में पुष्कर सिंह धामी को नया मुख्यमंत्री बनाया है। युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य के युवाओं को रोजगार से जोड़ने का काम करेंगे। सरकारी नौकरियों में भी उन्होंने युवाओं के लिए रास्ता खोल दिया है विभिन्न विभागों में लगभग 2 हजार से अधिक नौकरियों के लिए उन्होंने निर्देश जारी कर दिए हैं। आगे भी विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों पर वह युवाओं को रोजगार से जोड़ने का काम करेंगे।

%d bloggers like this:
Breaking News