ऋषिकेश- उत्तराखंड मे आज कोरोना के 1003 नये मरीज मिले, 2778 मरीज स्वस्थ हुए, 30 मरीजो की मौत हुई

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – उत्तराखंड में कोविड-19 की दूसरी लहर में बुधवार को कोरोना संक्रमितो आंकड़ा फिर 1000 से ऊपर बढ़ गया है।
उत्तराखण्ड में बुधवार को कोविड-19 के 1003 नए मामले आए हैं और राज्य में एक्टिव केसो की संख्या 25366 हो गई है। जबकि 2778 मरीजों ने कोरोना से अपनी जंग जीत ली है वही अभी 6895 लोगों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है। जबकि 30 लोगो की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में पिछले 24 घंटे में अल्मोड़ा में 54 , बागेश्वर में 09 , चमोली में 58 , चंपावत में 04 , देहरादून में 216 , हरिद्वार में 171 , नैनीताल में 119 , पौड़ी गढ़वाल में 57 ,पिथौरागढ़ में 126 ,रुद्रप्रयाग में 48 , टिहरी गढ़वाल में 79 , उधम सिंह नगर में 44 और उत्तरकाशी में 18 नए मामले सामने आए हैं।

%d bloggers like this:
Breaking News