ऋषिकेश- उत्तराखंड मे आज कोरोना के 2756 नये मरीज मिले,6644 मरीज स्वस्थ हुए, 81 मरीजो की मौत हुई
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – उत्तराखण्ड में मंगलवार को कोविड-19 के 2756 नए मामले आए हैं। और राज्य में एक्टिव केसो की संख्या 45568 हो गई है। जबकि 6674 मरीजों ने कोरोना से अपनी जंग जीत ली है वही अभी 13891 लोगों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है।जबकि 81 लोगो की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में पिछले 24 घंटे में अल्मोड़ा में 234 , बागेश्वर में 70 , चमोली में 226 , चंपावत में 74 , देहरादून में 524 , हरिद्वार में 200 , नैनीताल में 209 , पौड़ी गढ़वाल में 109 ,पिथौरागढ़ में 124 ,रुद्रप्रयाग में 161 , टिहरी गढ़वाल में 264 , उधम सिंह नगर में 452 और उत्तरकाशी में 109 नए मामले सामने आए हैं

