ऋषिकेश- 28 मई को होने वाली नर्सिंग भर्ती परीक्षा स्थगित

त्रिवेणी न्यूज 24
देहरादून – आगामी 28 मई को होने वाली नर्सिंग भर्ती परीक्षा को कोविड-19 के चलते सरकार ने निरस्त कर दिया है । शासन के आदेशों के अनुसार अभी परीक्षा जून की द्वितीय व तृतीय सप्ताह में संभावित होगी। इस परीक्षा के लिए परीक्षार्थी लगातार विरोध कर रहे थे। प्राविधिक शिक्षा परिषद के संयुक्त सचिव ने आदेश जारी करते हुए बताया कि फिलहाल परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है। इस परीक्षा के लिए कुल 2621 पदों के लिए 9001 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। लेकिन कोविड-19 के चलते फिलहाल इसे निरस्त कर दिया कर दिया गया है। क़ई नर्सों संविदाकर्मियों की माँग है कि वरिष्ठता के आधार पर नियुक्ति की जाय । उनका कहना हैैै कि हिमाचल प्रदेश में भी 2016 में एक आदेश जारी हुआ था जिसमे संविदा में 5 साल पूरे कर चुके संविदाकर्मियों को नियमित किया जा चुका है। वहीं इन संविदाकर्मियों का मामला कोर्ट में भी चल रहा है। इनके द्वारा वर्षवार वरिष्ठता के आधार पर नियुक्ति करने की मांग चल रही है। बताया जा रहा है कि अब आगामी 27 मई को कोर्ट में भी इसका फैसला आना है।

%d bloggers like this:
Breaking News