ऋषिकेश- राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने सांसद निधि के 10 करोड़ रुपए दिए पीएम केयर फंड में
त्रिवेणी न्यूज –
देहरादून – राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए अपनी सांसद निधि से 10 करोड़ रुपए पीएम केयर फंड में दिए हैं।
सासंद नरेश बंसल ने कहा कि मेरी वर्ष 2020 – 21 व 2021 – 22 वर्ष की सासंद निधि 10 करोड़ (5 करोड़ प्रति वर्ष ) पहलें से ही कोवीड-19 के लिए #PMCaresFund मे दिए जानें की वजह से कोई निधि नही है।यह संतोष का विषय है कि राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर उस निधि का अच्छा प्रयोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा कोरोना की लड़ाई मे हो रहा है । उन्होंने कहा कि मेरा निर्वाचन वर्ष 20-21 मे हुआ है।बाकी सांसद अपनी 19-20 कि निधि से जन सेवा कर रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि इसके इलावा खुद की निधि न होने के बावजूद गढ़ी कैंट की सीईओ तनु जैन के निवेदन पर 200 केविए का डी जी सेट सांसद अनिल बलुनी से अनुरोध किया उन्होंने तत्काल अपनी 19-20 की निधि से उपलब्ध कराया। इसके अलावा मदद के लिए सैकड़ों फोन आते है किसी को बैड,आई सी यू बैड, वैनटीलेटर बैड,आक्सीजन सिलेन्डर आदी की आवश्यकता होती है। उन्होंने देहरादून, हरिद्वार ,पौड़ी जिलों मे 16 टीकाकरण केंद्र पर जाकर हेल्प डेस्क की स्थापना व आनें वाले जन समुदाय की मदद की एवं फल, पानी आदि वितरित किया ।
