ऋषिकेश- गुमानीवाला में जनशक्ति लोक कल्याण फॉउन्डेशन ने किया कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित ।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – जनशक्ति लोक कल्याण फाउंडेशन व पैथोलोजी लैब के संयुक्त तत्वाधान में अमित ग्राम गुमानीवाला में बाल्मीक जयंती पर कोरोना वारियर्स सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस मौके पर जनशक्ति लोक कल्याण फॉउन्डेशन की प्रदेश सचिव शक्ति जोशी,जिलाध्यक्ष अरविंद जोशी ने संस्था के स्वयं-सेवको के साथ मिलकर देश-विदेश मे परेशानी का सबब बने कोरोना वाईरस से लोगो को बचाव के तरीके बताये।
इस दौरान बल्मिकी समाज से जुडे जनप्रतिनिधी प्रेमकुमार, अजय कुमार, पवन कुमार, राम अवतार के कार्यो कि सराहना करते हुए उन्हे स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।फॉउन्डेशन के प्रदेश अध्यक्ष अशद आलम ने कहा कि अगले तीन महीनो के अंतर्गत संस्था 5 नि:शुल्क चिकित्सा शिविरो का आयोजन करेगी
इस अवसर पर दीपचन्द भारद्वाज, अनिल गुसाई, रमेश जैन, राहुलदेव, दीनदयाल पोखरीयाल, मनोज सेमवाल, राकेश धुलिया, अर्जुन बलूनी, अमित यादव, राधिका बिष्ट, सोनाम, सिंह , रमन, वैभव जोशी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this:
Breaking News