उत्तराखंड में आज सोमवार को करोना के 296 नये केस आये,664 मरीज स्वस्थ हुए,15 मरीजो की आज करोना से मौत हुई।

देहरादून । कोविड़ संक्रमण से प्रदेश को अब कुछ राहत महसूस होने लगी है । लगातार बढ़ती टेस्ट की रफ्तार के बाद पिछले कई दिनों से पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम आ रही है, साथ ही स्वस्थ होने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है । चिंता की बात कोविड़ संक्रमण से होने वाली मौतें हैं , मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।
पिछले 34 दिनों में ही 29351 कोविड़ पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिनको मिलाकर अब तक प्रदेश में 55347 कोविड़ मरीज हो चुके हैं, हालांकि इसी दौरान 47306 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट भी चुके हैं । अभी भी 6979 मरीज अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं।पिछले 24 घण्टे में 296 नए कोविड़ मरीज मिले , जबकि 664 को स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी गयी । इसी दौरान 15 मरीजों की मौत के साथ ही, प्रदेश मे कोविड़ से मरने वालों की संख्या 762 हो गयी है।
आज सबसे अधिक 108 कोविड़ मरीज राजधानी देहरादून से मिले हैं । इसी तरह चंपावत – नैनीताल से 31-31, हरिद्वार से 26, उत्तरकाशी से 23, अल्मोड़ा से 19, उधम सिंह नगर से 16, पौड़ी गढ़वाल से 12, पिथौरागढ़ से 10, चमोली से 9, रुद्रप्रयाग से 6, बागेश्वर से 4 और टिहरी गढ़वाल से 1 नया मरीज मिला है।