ऋषिकेश भाजपा अनुसूचित मोर्च के प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष बाल्मीकि का बाल्मीकि नगर में भव्य स्वागत हुआ।

प्रार्थना मंदिर वाल्मीकि नगर ऋषिकेश में राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के प्रदेश मंत्री राकेश पारछा के नेतृत्व में सुभाष वाल्मीकि को बीजेपी एस सी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत करने पर वाल्मीकि समाज द्वारा भव्य स्वागत किया गया. इस अवसर पर बीजेपी प्रदेश नेतृत्व का हार्दिक आभार प्रकट किया गया.इस अवसर पर सुभाष वाल्मीकि जी द्वारा कहा गया की वाल्मीकि समाज की जो भी समस्याए होंगी उनका समाधान किया जाएगा भाजपा के पूर्व जिला मंत्री एडवोकेट राकेश पारचा ने कहा भाजपा ने हमेशा बाल्मीकि समाज को उचित सम्मान दिया है लेकिन कुछ लोग बाल्मीकि समाज को भाजपा की खिलाफ भड़काने में लगे है लेकिन अब यह समाज अब पढ़ लिख कर अपने भले ओर बुरे को अच्छी तरह से समझता है और मोदी जी के विज़न सबका साथ सबका विकास में किसी के साथ भी भेद भाव नही हो रहा है आज हर समाज मोदी जी पर विश्वास कर रहा है और आगे बढ़ रहा है।
इस अवसर पर संजय वाल्मीकि अशोक ढींगरा विनोद सौदाई नरेश खैरवाल अनिल खन्ना हरिओम सतेंदर चौहान जितेंद्र भारती रणवीर भारती महेन्दर कुमार संतोष तेश्वर गोपाल डोगरा आकाशदीप सुलेखा वाल्मीकि मनोज राणा दिव्यांशु नेगी संदीप कुमार प्रमोद कालरा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.