ऋषिकेश प्लास्टिक का समान बेचने वाले व्यापारियों को प्रशासन ने दी 15 दिन की मोहलत।

व्यत्रिवेणी न्यूज 24 –
ऋषिकेश l सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर प्लास्टिक से बने थर्माकोल , पत्तल ,गिलास आदि पर पर लगाए गए प्रतिबंध को लेकर नगर निगम व प्रशासन द्वारा तीर्थ नगरी ऋषिकेश में लगातार मारे जा रहे,छापों को लेकर प्रशासन व व्यापारियों तथा प्लास्टिक का सामान बेचे जाने वालो के बीच बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रशासन ने व्यापारियों को त्योहारों से पहले 15 दिन के अंदर सभी प्लास्टिक से बने सामान को समाप्त किए जाने की चेतावनी देते हुए कहा ,कि उसके बाद सभी ऐसे दुकानदारों का चालान किया जाएगा शुक्रवार को नगर निगम के सभागार में उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रशासन ने सख्ती के साथ व्यापारियों को निर्देशित किया ,कि ऋषिकेश क्षेत्र में किसी भी प्रकार की प्लास्टिक से बनी सामग्री को बेचे जाने के साथ उसके उपयोग किये जाने पर रोक लगाये जाने को लेकर गंभीरता पूर्वक विचार विमर्श किया गया । जिसमें प्रशासन ने निर्देशित करते हुए कहा कि शहर में कैरी बैग को पूरी तरह रोका जाएगा, जिसे रोके जाने के लिए नगर में चालान भी किए जाएंगे। नगर निगम आयुक्त ने बताया कि प्लास्टिक के अंदर अन्य शहरों से पैकिंग होकर आने वाले कुछ सामान को नहीं रोका जाएगा जिस पर होलो मार्क लगा होगा। जबकि व्यापारियों का कहना था, जो व्यापारी अपने माल पर टैक्स देकर आ रहा है उसे छूट दी जाए जबकि उप जिला अधिकारी का कहना था जिस व्यापारी के पास अभी प्लास्टिक से बने सामान का स्टॉक है उसे त्योहारों से पहले बेच लिया जाए l
इस अवसर पर उप-जिलाधिकारी वरुण चौधरी नगर निगम आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल,पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह धोनी,कोतवाली प्रभारी,रितेश शाह,नगर निगम सहायक आयुक्त विनोद लाल नगर निगम के स्वास्थ्य निरीक्षक सचिन रावत व्यापारी नेता मनोज कालरा,संजय व्यास,दीपक तायल,सुभाष कोहली,नरेश अग्रवाल,रवि जैन, पवन शर्मा सहित अन्य व्यापारी आदि मौजूद थे ।