ऋषिकेश- मनसा देवी पर्वत के नीचे बनेगी 10 किमी लंबी टनल

त्रिवेणी न्यूज 24
हरिद्वार _ ट्रैफिक जाम से बचाने के लिए मनसा देवी पर्वत के नीचे 10 किमी लंबी टनल बनाने की योजना है। यह टनल भेल से मोतीचूर तक बनाई जानी है। जिससे यूपी, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा से चारधाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों के साथ ही देहरादून, ऋषिकेश आने वाले लोगों को बड़ी राहत मिल जाएगी। हरिद्वार में लगातार बढ़ते ट्रैफिक की वजह से आए दिन जाम की स्थिति बन रही है। खासकर चारधाम यात्रा और किसी पर्व के अवसर पर तो स्थिति विकट हो जाती है। इस परेशानी को देखते हुए हरिद्वार सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कुछ समय पूर्व केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने हरिद्वार को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए मनसा देवी पर्वत के नीचे टनल बनाने का अनुरोध किया था। केंद्रीय मंत्री ने भी इस पर सहमति जताई थी। जिसके बाद अब लोनिवि इस परियोजना को धरातल पर उतारने की कवायद शुरू करने जा रहा है। लोनिवि के अधिकारियों ने बताया कि परियोजना अभी प्लानिंग फेज में है और सर्वे आदि के बाद इस संदर्भ में कार्रवाई शुरू की जाएगी।
हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हरिद्वार में ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से टनल के लिए अनुरोध किया गया था। उनकी सहमति के बाद लोनिवि की ओर से इस पर काम शुरू किया जा रहा है। इससे देहरादून, ऋषिकेश और चारधाम यात्रियों को बड़ी सुविधा मिल जाएगी।