ऋषिकेश नीरजा गोयल हुई देहरादून जिले की दिव्यांगता समिति में सदस्य नामित।

त्रिवेणी न्यूज 24 –
ऋषिकेश l जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव के निर्देश पर जिला समाज कल्याण अधिकारी हेमलता पांडेय ने तीर्थनगरी की पैरा ओलंपिक खिलाड़ी नीरजा गोयल को जनपद देहरादून की दिव्यांग अधिकार समिति में बतौर सदस्य नामित किया है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी हेमलता पांडेय ने नीरजा गोयल को भेजे पत्र में बताया कि बीती 30 जुलाई को जिलाधिकारी देहरादून की अध्यक्षता में दिव्यांगता अधिकार समिति की बैठक हुई थी। इसमें जिलाधिकारी ने समिति में 2 सदस्यों को आमंत्रित करने का निर्देश दिया था। इसी क्रम में नीरजा गोयल को समिति का सदस्य नामित किया गया है। नीरजा गोयल समिति की बैठक में शामिल होंगी और दिव्यांग लोगों से संबंधित समस्याओं जैसे दिव्यांगता प्रमाण पत्र, उपकरण आदि से अवगत कराएगी।