उत्तराखंड मुख्यमंत्री आज कुम्भ मेले की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक लेंगे।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश l आगामी वर्ष 2022 में होने वाले कुम्भ मेले की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत संभन्धित अधिकारीयों की बैठक लेंगे। मुख्यमंत्री आवास में आज शाम 6 बजे होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री कुम्भ मेले की तैयारियों को लेकर अधिकारीयों को दिशा निर्देश देंगे। इस बैठक में कूड़ा निस्तारण की क्या व्यवस्था होगी, कुम्भ में होने वाली भीड़ भाड़ को कैसे कंट्रोल किया जाएगा,आश्रम अखाड़ों की क्या व्यवस्था होगी,यहाँ पर आने वाले श्रद्धालुओं को खाने पीने की व्यवस्था और रहने की तमाम व्यवस्थाओं पर चर्चा की जाएगी। आगामी कुम्भ को लेकर शासन एक्शन मूड में है माह दिसम्बर तक हर हाल में कुम्भ मेले के कार्यो को पूरा किया जाना है।