ऋषिकेश- एयरफोर्स के MI-17 हेलीकॉप्टर से बुझाई यहां आग

त्रिवेणी न्यूज 24
नैनीताल _ नैनीताल और आसपास के जंगलों में वनाग्नि पर काबू पाने के लिए एकबार फिर एयरफोर्स की सेवाएं ली गई हैं। एयरफोर्स के MI-17 हेलीकॉप्टर ने शनिवार को पाइंस के जंगल में आग बुझाई। इससे पहले भी वर्ष 2019 और 2021 में एमआई 17 से जंगलों की आग बुझाई गई थी।
शनिवार को एमआई 17 ने भीमताल झील से पानी भरकर पाइंस के जंगल में आग बुझाई। नैनीताल से लगे पाइंस, भूमियाधार, ज्यूलीकोट, नारायण नगर, भवाली, रामगढ़, मुक्तेश्वर आदि के जंगल धधक रहे हैं। जिस पर काबू पाने के लिए वन विभाग और फायर ब्रिगेड ने भी अपनी कोशिशें जारी रखी हैं। उनके अलावा सेना भी आग को काबू करने में जुट गई है। हाल के दिनों में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आला अधिकारियों के साथ बैठक कर वनाग्नि रोकने के लिए एयरफोर्स से मदद लेने का निर्णय लिया था। जिसके बाद शुक्रवार सायं MI-17 हेलीकॉप्टर नैनीताल पहुंचा। शनिवार सुबह हेलीकॉप्टर ने भीमताल झील से बकेट में पानी भरा और मिशन पर निकल गया। एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि पाइंस से लेकर लड़ियाकांटा के जंगलों में आग अनियंत्रित रूप से बढ़ रही है, जिसे बुझाने के लिए हेलीकॉप्टर को भेजा गया है।

%d bloggers like this:
Breaking News