ऋषिकेश- उत्तराखंड में शाम 05 बजे तक 54.09 प्रतिशत वोटिंग

त्रिवेणी न्यूज 24
देहरादून _ लोकसभा चुनाव के पहले चरण में उत्तराखंड की पांच सीटों के लिए भी मतदान हुआ। धीमी रफ्तार से शुरू वोटिंग में शाम पांच बजे तक 554.09 प्रतिशत मतदान की खबर है। प्रदेश के कुछ बूथों पर जहां मतदाताओं की लंबी कतारें दिखी, वहीं कुछ में सनाटे जैसे हालात रहे। प्रदेश के कई गांवों और क्षेत्रों ने चुनाव का बहिष्कार किया।
यह रहा वोटिंग ट्रेंड
11 बजे तक 23.5%
टिहरी – 23.23%
गढ़वाल – 24.43%
अल्मोड़ा – 22.21%
नैनीताल – 26.46%
हरिद्वार – 26.47%
01 बजे तक 37.33%
नैनीताल – 40.56%
हरिद्वार – 39.41%
अल्मोड़ा – 32.60%
टिहरी – 35.29%
गढ़वाल – 36.60
03 बजे तक 45.62 %
नैनीताल 49.94 %
हरिद्वार 49.62 %
अल्मोड़ा 38.43 %
टिहरी 44.95 %
गढ़वाल 42.12 %
शाम 05 बजे तक
टिहरी – 51.01%
गढ़वाल – 48.79 %
अल्मोड़ा – 44.53 %
नैनीताल – 59.36 %
हरिद्वार – 59.01 %

%d bloggers like this:
Breaking News