ऋषिकेश- देहरादून में अर्न्तराष्ट्रीय ऑनलाइन सट्टा गिरोह का पर्दाफाश, फ्लैट से 9 सट्टेबाज गिरफ्तार

त्रिवेणी न्यूज 24
देहरादून _देहरादून एसएसपी अजय सिंह की सटीक सूचना पर अर्न्तराष्ट्रीय ऑनलाइन सट्टा गिरोह का दून पुलिस ने पर्दाफाश किया। राजपुर क्षेत्रान्तर्गत ब्रहामणवाला गांव में स्थित एक फ्लैट से आईपीएल मैचो में ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए 09 आरोपियों को राजपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया। एसएसपी ने बताया का ये गिरोह दुबई से संचालित हो रहा था‌। आरोपियों के कब्जे से ऑनलाइन सट्टे में प्रयुक्त किये जा रहे 08 लैपटॉप, 50 मोबाइल फोन एवं अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण व अन्य सामग्री बरामद हुई है। आरोपियों के खातों में करोडो रुपये के ट्रान्जैक्शन होने की पुलिस को जानकारी मिली थी। ऑनलाइन सट्टे में प्रयोग किये जा रहे बैंक खातो को सीज करते हुए उसमें जमा कुल 925000 रूपये की धनराशि को पुलिस ने फ्रीज कराया। मामला थाना राजपुर थाने का है। देहरादून एसएसपी अजय सिंह गोपनीय तरीके से आईपीएल मैचो में ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले अर्न्तराष्ट्रीय गिरोह के सम्बंध में सूचना मिली जिस पर एसएसपी ने तत्काल क्षेत्राधिकारी मसूरी के नेतृत्व में थाना राजपुर पर अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया। गठित टीमों द्वारा राजपुर क्षेत्रान्तर्गत ब्रहामण वाला गांव में पुरूकुल रोड के किनारे स्थित एक फ्लैट में दबिश देते हुए आईपीएल मैचो में ऑनलाईन सट्टा लगा रहे 09 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पूछताछ में उनके द्वारा अपना नाम 1- सिराज मेमन पुत्र अब्दुल फरीद निवासी सिविल लाइन निकट साई मंदिर जिला दुर्ग थाना सिविल लाइन छत्तीसगढ़ उम्र- 26 वर्ष 2- सौरभ पुत्र जानकी राम निवासी आसाराम बापू के आश्रम के सामने गली नंबर 2 जिला चिलवाड़ा उम्र- 23 वर्ष 3- विवेक अधिकारी पुत्र इंद्र अधिकारी निवासी कोरबा थाना एक्सल जनपद कोरबा छत्तीसगढ़ उम्र- 20 वर्ष 4- लोकेश गुप्ता पुत्र सीताराम निवासी पीपल चौराहा थाना करोड़ मध्य प्रदेश उम्र- 29 वर्ष 5- सोनू कुमार पुत्र उपेंद्र सिंह निवासी मिन्ह कॉलेज थाना औरंगाबाद जनपद औरंगाबाद बिहार उम्र 23 वर्ष 6- मोनू पुत्र हरीश निवासी अंबिकापुर थाना माली जनपद सरगुआ छत्तीसगढ़ उम्र- 24 ,7- विकास कुमार पुत्र हरेंद्र निवासी क़र्ज़ा जनपद मुजफ्फरपुर बिहार उम्र 33 वर्ष ,8- शिवम पुत्र अरुण निवासी थाना टिकरापारा जनपद रायपुर छत्तीसगढ़ उम्र 23 वर्ष ,9- शत्रुघन कुमार पुत्र राजकुमार निवासी जीवन नाथ थाना सरैया जनपद मुजफ्फरपुर बिहार उम्र 21 वर्ष बताया। अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना राजपुर में धारा 3/4 जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
एसएसपी देहरादून द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को ₹10000/- के पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।
पुलिस टीम में _
टीम प्रभारी अनुज कुमार क्षेत्राधिकारी मसूरी, उ0नि0, पी0डी0 भट्ट थानाध्यक्ष थाना राजपुर देहरादून, व0उ0निरी0 सुमेर सिंह, थाना राजपुर देहरादून, उ0निरी0 संदीप कुमार चौकी कुठालगेट थाना राजपुर देहरादून, उ0नि0 नरेन्द्र कोटियाल थाना राजपुर देहरादून,
कानि0 1014 सुभाष, कानि0 1361 अमित भट्ट, कानि0 930 राजू शर्मा, कानि0 895 सुशील पाल, रि0कानि0 दिशान्त रावत,
हे0का0 चालक महावीर।

%d bloggers like this:
Breaking News